सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। वर्गो संस्कृति संसा की ओर से विशन सिंह शेखावत पार्क मानसरोवर जयपुर में वार्ड नंबर 70 पारस जैन फिल्म बालम कलाकारों के साथ पौधा लगाकर क्षेत्र के बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी देकर पौधे लगाने को प्रेरित किया।
नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉ सौम्या गुर्जर के एक लाख पोधे इस वर्ष लगाने का साकार कदम बढ़ाया और क्षेत्र की जनता से भी अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। सूचना मंत्री सुनील जैन ने कहा कि पर्यावरण के बिना पृथ्वी और जीव किसी की भी कल्पना नहीं की जा सकती। इस मौके पर एसके जैन फिल्म प्रोडक्शन बाल कलाकार अर्चित गोस्वामी, तन्मय लुधियाना, हर्षवर्धन सिंह, वंश लुधियाना मौजूद थे।