अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती का स्वागत
जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती जयपुर से अलवर प्रवास पर जाते हुए दिल्ली हाईवे ताला मोड़ पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर के जिला अध्यक्ष सत्तार खान व जिला महामंत्री जमील खान खोकर के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती का ताला मोड़ पर साफा बंधाकर व माला पहना कर इस्तकबाल किया और उनको बहुत-बहुत बधाई दी। 

इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य अली मोहम्मद खान, तहसील महामंत्री इनायत खान शेख, तहसील मंत्री जहूर खान काजी, तहसील मंत्री बाबू खान, बशीर खान पवार, जाहिद खान खोकर, अकील खान खोकर, इस्लाम खान, अशफाक खान, फिरोज खान, हसीन खान, शरीफ खान, किशन बुनकर, रोडमल, सद्दाम खान, विकास खान, इस्लाम खान, पप्पू खान, सुवा खान, अनवर खान, एहसान खोकर, रईस खान, हसन खान, शौकत खान, जाहिद खान, असलम खान, आसिफ खान, अमीन खान, नवाज शरीफ खान, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा चंदवाजी, कल्लू खान, वकील खान इन सभी कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री जमील खान खोखर के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती का दिल्ली हाईवे ताला मोड़ चौराहे पर बड़ी धूमधाम से साफा बंधाकर माला पहना कर उनका इस्तकबाल किया और उनका स्वागत किया। 

इस अवसर पर महिला स्टूडेंटो ने प्रदेश अध्यक्ष को अपनी समस्या के बारे में बताया। प्रदेश अध्यक्ष ने उनकी समस्या सुनी और उन महिला स्टूडेंट को आश्वासन दिया के कांग्रेस सरकार आपके साथ यह जो खिलवाड़ कर रही है यह मैं बिल्कुल नहीं होने दूंगा और इस मामले में राज्य सरकार से तुरंत बात करूंगा और आप लोगों को न्याय दिलाना। इस अवसर पर जिला महामंत्री जमील खान खोकर ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा के आने वाले 2024 के चुनाव को लेकर अभी से तैयारियों में लग जाओ और सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाओ और आने वाले चुनाव में राजस्थान में बहुत भारी बहुमत से कमल का फूल खिला कर भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाओ और कांग्रेस सरकार को राजस्थान से साफ करके इस भ्रष्टाचार को खत्म करके रहेंगे। जिला महामंत्री जमील खान खोकर की पूरी टीम ने यह कहा के आने वाले 2024 में राजस्थान से कांग्रेस सरकार का सुपड़ा साफ करके रहेंगे। कांग्रेस सरकार के तानाशाही राज में गरीबों पर अत्याचार जुल्म हो रहा है अपराध बढ़ रहे हैं महिलाएं सुरक्षित नहीं है इन सब चीजों को देखते हुए कांग्रेस सरकार का राजस्थान से सफाया करके रहेंगे।