मप्र का वायरल वीडीयो अमानवीय कृत्य : निमराजे

www.daylife.page

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के सिधी जिला में एक आदिवासी गरीब युवा के उपर उच्च वर्णीय भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा पेशाब करते हुए वीडीयो वायरल हो रहा है। आदिवासी समाज के साथ हुए इस अमानवीय कृत्य के विरोध में और जातिय दूर्भावनापूर्ण ऐसे कृत्य करने वाले ब्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए कार्यवाही सुनिश्चित हो। 

साथ ही अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व अत्याचार निवारण अधिनियम में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही का भी  नियम जोड़ने के प्रयास करे संसद य़ह कानून बनाये य़ह कानून को ओर अधिक कड़ी धारा बनाये। इस कृत्य की निंदा वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व सामाजिक चिंतक श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने करते हुए कहा कि इस घटना पर तुरंत एक्शन लिया जाए।