रास्ते की नाली क्षतिग्रस्त होने से नाराज ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। घासीपुरा ग्राम पंचायत के मुख्य चौक पर नालियां क्षतिग्रस्त होने व नाली का पानी सड़क पर एकत्रित होने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को पंचायत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।वहीं मामले में सरपंच को ज्ञापन सौंपकर नालियां ठीक करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि शीघ्र नालिया ठीक नहीं की गई तो उनके द्वारा उपखंड कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत की मुख्य आबादी के बीच चौक में गंदे पानी की नालियां क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। जिससे नालियों का पानी बीच सड़क पर बहता रहता है और एक जगह एकत्रित होकर कीचड़ की शक्ल इकतीयार कर लिया है। जिससे लोगों की आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों का निकलना तो दूर पैदल चलने वाले लोगों के भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिससे नाराज ग्रामीण हिमांशु, संजय, पवन मिश्रा, सुरेश वर्मा, शिवानी बुनकर, रामकिशन, लोकेश गुर्जर, हेमंत सीताराम दीपेंद्र मिश्रा सहित कई लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है। और सरपंच को ज्ञापन सौंपकर क्षतिग्रस्त नालियों को ठीक करवाने की मांग भी की है। ग्रामीणों ने इस बाबत एक ज्ञापन सरपंच को सौंपा। इस दौरान मौके पर कैलाश मीणा, भूतपूर्व सरपंच ओमप्रकाश बुनकर, लोकेश गुर्जर, रामकरण यादव, चंचल वर्मा, योगेश शर्मा, हीरालाल बुनकर सहित कई लोग मौजूद थे।
क्या कहते हैं सरपंच
सरोज देवी का कहना हैं की सड़के बनी हुई है पर बारिश का पानी से कीचड़ हो रहा है। उसे जल्द ही ठीक करवा दिया जाएगा।