शिवमहापुराण कथा में राहुल कृष्ण महाराज का उद्बोधन

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा शहर में आयोजित आशुतोष शिव कथा महापुराण के तीसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की तादाद से ऊपर उपस्थित जनसमुह मंत्रमुग्ध होकर अंतराष्ट्रीय कथा वाचक राहुल कृष्ण वृंदावन धाम वाले के मुखारबिंद से शिव कथा का श्रवण किया। कथा में त्रिवेणी धाम से खोजीपीठाधीश्वर श्री श्री 1008 रामरीछपाल दास एंव खोरी परमान्द धाम से महान्त हरिओम दास महाराज पहुँच कर कथा का श्रवण किया।

गोड़ विप्र सेवा मंडल अध्यक्ष नवल मिश्रा, शंकर चुड़ला, दुर्गा प्रसाद शर्मा ने शॉल और माला पहनाकर सम्मान किया। महाराज राम रीछपाल दास ने कहा कि मनुष्यों को अपने जीवन को भगवत भक्ति में लगाना चाहिए। भगवान सारे कष्टों को दूर कर देते है। साथ ही हरिओम दास महाराज ने कहा कि भक्ति के मार्ग में चलना चाहिए।

श्री गुरुकृपा सेवा समिति परिवार द्वारा आयोजित कथा में पंडित राहुल कृष्ण महाराज ने अपने प्रवचन में बताया कि जब दुख तकलीफ की घड़ी आती है तब जिस चीज की ज़रूरत होती है वहाँ हमे जाना पड़ता है।सोने एवं चांदी, आभूषण, बर्तन अथवा संपति को सराफा या अन्य दुकान में विक्रय से पैसा लेकर उस दुःख तकलीफ एवं आवश्यकता को दूर करने का काम करते हैं। उसी तरह दुःख के घड़ी में अवश्य रूप से भगवान शिव के पास एक लोटा जल और चावल के दाने,बेलपत्र लेकर जाइये।भगवान शिव को कुछ नहीं चाहिए बस आप श्रद्धा दीजिये ।

राहुल कृष्ण महाराज ने व्यासपीठ से विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान शिव को जो दिल से जपता है उसे बाबा दिल से सुनते हैं। जीवन के इस यात्रा में सभी समस्याओं का एक ही हल एक लोटा जल और शिवतत्व है। साथ ही कार्यक्रम के बारे में  बताते हुए वैदिक बलराम शर्मा विकास शर्मा ने बताया कि नवदिवसीय रामचरितमानस पारायण पाठ रघुनाथ जी मन्दिर मे विधी विधान से चल रहे है। 

विजय सैनी, यादवेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि इस आयोजन में प्रधान यजमान ओमप्रकाश सोनी एंव उनकी धर्मपत्नी सन्नो सोनी ने विधि विधान से पूजन एंव मंगलवार के यजमान बजरंग लाल शर्मा  एंव उनकी धर्मपत्नी कृष्णा देवी शर्मा के द्वारा वैदिक पण्डित राहुल शर्मा एंव रवि शर्मा के निर्देशन में भगवान भोलेनाथ का पंडितो के द्वारा रुद्राभिषेक करवाया।