खंबे के स्टे वायर से टकराकर ट्रैक्टर हवा में लटका

ट्रैक्टर मालिक ने कूदकर बचाई जान

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। सांभर से ईरोलाव की तरफ जा रहा एक ट्रैक्टर कृषि उपज मंडी के पास विद्युत निगम पोल में लगे स्टे वायर से टकराकर हवा में देर तक लटका रहा, ट्रैक्टर मालिक ने जैसे तैसे कूद कर अपनी जान बचाई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में वाहन चालक पूरी तरह से सुरक्षित रहा और ट्रैक्टर को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 11 बजे ग्राम ईरोलाव का रहने वाला ट्रैक्टर मालिक सांभर से वापस अपने घर औ जा रहा था। 

कृषि उपज मंडी के पास साइड देखने के चक्कर में वह खंबे में लगे स्टे वायर (विद्युत पोल को खड़ा करने के लिए खींचा जाने वाला मोटा तार) से टकरा गया। इस हादसे के बाद प्रत्यक्षदर्शियों की काफी तादाद में भीड़ जुट गई और रास्ता जाम हो गया मौके पर निगम के कनिष्ठ अभियंता भी मौके पर पहुंचे और यातायात सुचारू होने तक सुरक्षा के लिहाज से वहां पर डटे रहे। घटना में विद्युत पोल को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचने की जानकारी आई है।