राजकीय विद्यालय केशोपुरा में 'कौन होगा विजेता क्विज'

www.daylife.page 

जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केशोपुरा भांकरोटा जयपुर में संस्था अध्यक्ष के निर्देशन में कौन होगा विजेता जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके विद्यालय प्रधानाचार्य राम कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों द्वारा सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु प्रार्थना के द्वारा शुरुआत की गई। इसी कड़ी में मीनाक्षी गौतम वरिष्ठ अध्यापिका नव प्रवेश छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर व मुंह मीठा कराकर उनका स्वागत किया। 

इसी दौरान कार्यक्रम संयोजक सुनील जैन ने कौन होगा विजेता क्विज जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी लकी ड्रा द्वारा पर्ची निकाली गई, लगभग150 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिससे लकी विनर का पर्ची पर नाम आया उसे प्रश्न पूछे गए बच्चों ने सोच समझ कर जवाब देकर उन्हे ,हंसराज लाखीवाल, एल. एन. वर्धा आश्रम संस्थान के सौजन्य से किट्टू मौर्य, प्रतीक दीवान,सालू बंजारा, साक्षी को पूरे 10 सवालों के जवाब देकर गोल्ड  मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य रामकुमार शर्मा को भी माला पहनाकर उनको स्वागत किया। अंत मे राष्ट्रीय गान गाकर कार्यक्रम का  समापन  धन्यवाद ज्ञापित किया।