www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर देहात जिला अध्यक्ष बनने पर जमवारामगढ़ के विधायक गोपाल मीणा का जगह जगह पर स्वागत किया जा रहा हैं। आंधी क्षेत्र के उभरते हुए कांग्रेसी नेता नदीम खान पठान के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने भव्य स्वागत किया हैं।
पठान ने बताया कि इस अवसर पर फारुख खान सतेंद्र मीणा रफीक ठेकेदार, डॉ एफडी खां, द्वारका प्रसाद महरवाल, कालू खान, फखरुद्दीन, पप्पू खान, मोहसिन खान, शहजाद खान, पंच देवनारायण गुर्जर, किशोर मिश्रा, संजय खान, ममताज खान, अशरफ खान, फारुख खान, मदन पटवारी, हनुमान पलसाला, कैलाश जांगिड़, शाहरुख खान, जगदीश तिवारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता नेता माला और साफा पहनाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी।