www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सभी पुलिस थाने में लिखा रहता है कि अपराधियों में डर व आमजन में विश्वास पैदा करना हैं। इधर पुलिस का ख़ौफ़ चोरो के दिल दिमाग से निकलने पर ये अब ये धड़ल्ले से विद्युत ट्रांसफार्मर की चोरी कर रहे हैं! इधर ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में विद्युत ट्रांसफार्मर चोरों के हौसले बुलंद है। इससे जयपुर विद्युत वितरण निगम को नुकसान हो रहा हैं वही उपभोक्ताओं व कर्मचारियों को भी मानसिक परेशानी उठानी पड़ रही हैं।
इनका कहना हैं
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के कनिष्ठ अभियंता श्रीमान राकेश कुमावत ने बताया की उनके क्षेत्र से दो ट्रांसफार्मर चोरी हुए थे इसमे कल्याणपुरा में 16 केवीए का 3 फेस ट्रांसफार्मर चोरी हुआ था, इसी प्रकार बिशनगढ़ में 16 केवीए का 3 ट्रांसफार्मर चोरी हो गया था। विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता कुमावत ने बताया हैं कि इससे जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को एक लाख पचास हजार का नुकसान हो गया हैं।
चोरी होने के बाद से लेकर जब तक ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं हो जाता हैं तब तक है उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ती है इधर कर्मचारियों को भी परेशानी उठानी पड़ती है।
सतर्क
इधर उपभोक्ताओं को भी सतर्क रहना ताकि ट्रांसफार्मर चोरो के होंसले पस्त हो जाए।