www.daylife.page
जयपुर। वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से महावीर आदर्श विद्यापीठ शक्ति धाम कॉलोनी लालरपुरा गांधी पथ वेस्ट वैशाली नगर जयपुर में प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिसके निदेशक राकेश कुमार जैन डायरेक्टर ने दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके बाद मोनिका जैन प्रिंसिपल ने नए बच्चों का तिलक लगाकर व मुंह मीठा कराकर उनका स्वागत किया।
इसी कड़ी में हनुमान चालीसा सामूहिक पाठ किया कार्यक्रम के दौरान सूचना मंत्री सुनील जैन ने कौन करेगा मेट्रो की यात्रा बच्चों से जनरल नॉलेज प्रश्न पूछे 10 प्रश्न का सही जवाब देने पर हर्षित शर्मा, शुभम कर्नल,प्रदीप नायक, कविता महावर ,कि्ष सांखला को गोल्ड मेडल पहनाकर विद्यालय का नाम रोशन किया सूचना मंत्री सुनील जैन विद्यालय डायरेक्टर राकेश कुमार जैन प्रिंसिपल मोनिका जैन को माला व दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया इस मौके पर सविता जैन, सीमा कंवर, ओम प्रकाश, दर्शन, दिव्या जैन समस्त स्टाफ ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होना चाहिए जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है और ऊर्जा का भी संचार होता है