महाविद्यालय में आगंतुक छात्र-छात्राओं का अभिनंदन

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की श्रीकृष्ण महाविद्यालय में बुधवार को नव आगंतुक छात्र - छात्राओं का तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वही संस्था निदेशक महोदय डॉ. राजेंद्र यादव ने छात्र छात्राओं के भविष्य निर्माण के लिए उद्बोधन प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पी.डी. नोगिया तथा प्रबंधक कमलेश कुमार ने छात्र - छात्राओं को महाविद्यालय के नीति नियम से अवगत कराते हुए अनुशासनात्मक जीवन शैली  के बारे में बताया! 

इस अवसर पर बी.एड प्राचार्या डॉ. सीता यादव तथा उप प्राचार्य बनवारी लाल हरसोलिया, ख्याली राम मीणा व्याख्याता मुनाफ खान, शिवराम जाट, गजानन यादव, परीक्षित बंगाली,विजयलक्ष्मी यादव, माखनलाल मीना, योगाचार्य रोहित चौधरी, हेमलता शर्मा, केसर चंद गुर्जर, ओमप्रकाश वर्मा निशा मीना, विनोद वाल्मीकि आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।