www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। स्वर्णकार सेवा दल जयपुर जिला टीम की मीटिंग जयपुर जिला अध्यक्ष एसडीडी आरती भामा की अध्यक्षता में सम्पन हुई। जयपुर जिला अध्यक्ष एसडीडी आरती भामा ने बताया की आगमी 13 अगस्त को मैरीज गार्डन 200 फीट रोड कालवाड़ पुलिया जयपुर में स्वर्णकार समाज की माह गोठ व छात्र छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन होगा।
मीटिंग में संस्थापक निरंजन कड़ेल प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत सोनालिया प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमति मुकुल सोनी सहित जयपुर जिला टीम के काफी पद अधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। 200 चांदी के पेनो से डी के सोनी की तरफ से छात्र छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि डी के सोनी कर्तव्यनिष्ठ परिश्रमी ईमानदार है ये पूर्व मनोहरपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भी रह चुके है। इन्होंने लॉक डाउन के अंदर हजारों निःशुल्क मास्क वितरण किए थे और जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री भी वितरण की थी कई लोगों के मोबाइल को रिचार्ज किया था ड़ी के सोनी जंगल जंगल जाकर के जानवरों का पेट भरा था इसी के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन जहा भी होते हैं उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और पानी की प्याऊ के लिए भी मदद करते हैं।