सांभर से ओलंपिक खेलों के लिए 1918 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया

कबड्डी और खो-खो का मैच देखने के लिए देर तक डटे रहे दर्शक 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांंभरझील। राजीव गांधी शायरी ओलंपिक खेलों के लिए सांभर क्षेत्र से 1918 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में अपना हुनर दिखाने के लिए पंजीयन कराया। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केसरवल वर्मा ने बताया कि इसके तहत कबड्डी की 32 टीमें, खो-खो की 14,  वॉलीबॉल की 9, फुटबॉल की 6, टेनिस क्रिकेट में 29 टीमें ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 100 मीटर दौड़ ,200 मीटर दौड़, 400 मीटर में कुल 91 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।  

राजकीय उच्च माध्यमिक इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज इसका विधिवत उद्घाटन स्कूल के प्रधानाचार्य टीकमचंद मालाकार, अधिशाषी अधिकारी हरिनारायण यादव व अनेक जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ। उद्घाटन मैच कबड्डी दरबार स्कूल, व खो-खो का आयोजन राजकीय शाकंभर महाविद्यालय के खेल मैदान पर शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुआ। टेनिस क्रिकेट का आयोजन ईडन गार्डन, एथेलेटिक्स दशहरा मैदान और बास्केटबाल, फुटबाल का कॉलेज मैदान तथा वॉलीबाल का आयोजन दरबार स्कूल में होगा। कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधियों ने अपनी भागीदारी निभाई।