वीएचपी, बजरंग दल की बैठक मैं सनातन धर्म पर चर्चा

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। स्थानीय देवयानी पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में गत माह में सनातन धर्म के लिए किये कार्यों पर चर्चा हुई। साथ ही विश्व हिन्दू परिषद, सामार की सौलह लोगों की कार्यकारिणी पूर्ण की गई। बैठक में साम्मर के सभी सात प्रखण्ड के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंच संचालन सहमंत्री राजेश व जिला मंत्री मंत्री विष्णु द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य वक्ता सांगानेर विभाग के मंत्री परमजीत रहे साथ में विभाग मातृ शक्ति संयोजिका आशा भी रही। 

बैठक में अनेक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के साम्भर अध्यक्ष शिवराम कुमावत द्वारा कार्यकारिणीयों का गठन किया गया।  बैठक में देवेन्द्र भार्गव, नौरतमल कुमावत, सुनिल शर्मा, जोरावर सिंह, नवल किशोर जागिड,धर्मेन्द्र सनी, दिनेश शर्मा, विकास शर्मा,नवीन पटवा, जयशिव शर्मा, विष्णु सामरिया, संजय शर्मा, बनवारी सिंघानिया, पवन सैनी, विकास राजौरा, राजेन्द्र कश्यप, जुगल सिंह महावीर तंवर, योगेश, आशीष साहू, मंयक चौधरी, जीतेन्द्र सिंह मुकेश ढोली, सत्संग राजेन्द्र कुमावत,दिनेश साहू, तुषारहार कयाल, प्रशान्त मिश्रा, हीरालाल की मौजूदगी रही।