जयपुर। आपके विधान सभा क्षेत्र में कोई भी सार्वजनिक समस्याएं या आपकी अपनी कोई समस्या हो तो आप मुझे कह सकते हैं, मैं उसको हर संभव समाधान करने का प्रयास करूँगा यह बात किशनपोल क्षेत्र के विधायक अमीन कागजी ने ऑनर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सीकर हॉउस के राम मंदिर प्रांगण में कही। कागज़ी ने क्षेत्र में किये गए एवं चल रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही जन योजनाओं का लाभ सभी नागरिक उठाएं। बहिनों के रक्षा सूत्र रक्षाबंधन के उपलक्ष्य एवं सीकर हाउस क्षेत्र की जन समस्या सुनवाई हेतु उपस्थित लोगों की समस्याएं ध्यान से सुनी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों, व्यापारिक बंधुओं ने अपनी समस्याएं विधायक अमीन के सामने रखी जिनका जवाब एवं समाधान का रास्ता विधायक ने बताया।
इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ, कनिष्ठ जनों के अलावा, जालूपुरा मंडल अध्यक्ष इकराम कुरैशी, ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। इस समारोह में सैकड़ो की संख्या में बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा, बहनों द्वारा मिले इस अपनेपन के लिए विधायक अमिन कागज़ी सहित अनेक नेताओं ने आभार जताया। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजकों का सभी ने आभार व्यक्त किया।