शंकर लाल डोडिया ने चौधरी को बुलेट गिफ्ट की

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। हाईटेक युग मे अब जन्मदिन भी हाईटेक मनाया जाने लगा हैं अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए मन के सभी अरमानों को पूरा करने के लिए अत्यधिक प्रयास किए जारहे हैं। जीन्स की पेंट, टी शर्ट, पहनकर चश्मा लगाकर, मोबाइल हाथ में लेकर व मोटरसाइकिल पर चलने वाले मॉर्डन व्यक्ति अपने जन्मदिन को भी हाईटेक मनाने लगे हैं। 

हम बात कर रहे है ग्राम विकास अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी का इनका जन्मदिन 25 अगस्त को आता हैं इस दिन चौधरी सुबह उठते ही अपने माता पिता की दुआ लेते हैं इसके बाद में गायों को रंजका, कबूतरों को ज्वार, प्यासों के लिए पानी का इंतेजाम करते हैं और पुण्य का कार्यक्रम शाम तक चलता हैं। 

चौधरी इस दिन अपने घर पर आकर्षक व मनमोहक विद्युत सजावट करवाते हैं व अपने मित्रों को बुलाकर केक काटते हैं और ख़ुशी का इज़हार करते हैं। व्हाट्सअप इंस्टाग्राम फेसबुक फोन आदि पर पूरे दिन चौधरी के लिए गाने बज रहे थे! "बार बार ये दिन आए, बार बार ये दिल गाए, तू जिये हजारों साल, साल के दिन हो 50 हजार, हैप्पी बर्थडे टू यु। 

मज़दूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, मोहम्मद फरमान पठान, चौधरी की फोटो लगाकर जन्मदिन की मुबारकबाद दी। उल्लेखनीय है की शंकर लाल डोडवाडिया ग्राम विकास अधिकारी ने अपने बड़े भाई ओम प्रकाश चौधरी को बुलेट मोटरसाइकिल उपहार में दी हैं इस दौर में जहां भाई-भाई में आपसी तकराहट, द्वेषता खून खचर हो रहा हैं ऐसे में लाखों रुपए की बुलेट मोटरसाइकिल अपने भाई को देकर के एक सराहनीय कार्य किया है और यह मैसेज दिया हैं की जियो और जीने दो, आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारा प्रगाढ़ करें।