देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान : चेयरमैन जांगिड़

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। यहां क्षेत्र में आजादी का पर हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। सभी सरकारी विभागों में राष्ट्रध्वज फहराया गया। नगर पालिका में कार्यवाहक ईओ गोपाल सिंह पवार, सार्वजनिक नेहरु गार्डन में चेयरमैन बालकिशन जांगिड़, नगर कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष कमल किशोर शुक्ला, भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा ने झंडारोहण किया। मेला ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों की ओर से देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। 

क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए अनेक कर्मचारी व अधिकारी स्तर के कार्मिकों को तहसीलदार हरेंद्र मुंड, डिप्टी लक्ष्मी सुथार, थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव की मौजूदगी में पालिका प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए चेयरमैन बालकिशन जांगिड़ ने कहा कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी को पाने के लिए लंबा संघर्ष किया। अपना पूरा जीवन, पूरी जवानी आजादी को पाने में झोंक दी। देश को आजाद कराने में महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, मंगल पाण्डे, राजगुरु, सुखदेव, जवाहरलाल नेहरु, लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक जैसे कई क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों का अहम योगदान रहा। 

भारत मां के इन सच्चे सपूतों के लंबे संघर्ष के कारण स्वतंत्रता का सपना साकार हुआ, उन्होंने कहा कि आज 15 अगस्त, 1947 का जिक्र होते ही गर्व से हर भारतीय का सीना चौड़ा हो उठता है। कार्यक्रम में कार्यवाहक ईओ गोपाल सिंह पंवार, खजांची गणेश नारायण शर्मा, पट्टादाता कार्मिक दलपत सिंह राठौड़, पूर्व पार्षद सिराजुद्दीन मंसूरी, सीएससी प्रभारी डॉक्टर महेश वर्मा, चिकित्सक मंगलचंद यादव, घनश्याम यादव, सिराजुद्दीन मंसूरी, राजेश कचावटिया, बालूराम नोगिया, मुकेश मौर्य, हिमांशु बुनकर, भारत सैनी, सलीम मोहम्मद, बिंदु कुमारी, ज्योति कुमावत, पिंकी देवी, पुरुषोत्तम, टीकमचंद कुमावत, सीपी व्यास, कमल शुक्ला सहित अनेक की मौजूदगी रही।