माथुर समाज का लहरिया उत्सव और गोठ का आयोजन

www.daylife.page 

जयपुर। मरुधर माथुर समाज के सामुदायिक भवन में लहरिया उत्सव मनाया गया।  इस अवसर पर डॉ विजय लक्ष्मी के निर्देशन में डांस, बेस्ट ड्रेस तथा अंताक्षरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें उनका साथ दिया अलका, नीता, कल्पना एवं शिल्पी ने। इन प्रतियोगिताओं में समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

श्रीमती हुकम कंवर, श्रीमती सपना महेश और श्रीमती नूतन ज्यूरी के सदस्य थे जिन्होंने विजेताओं के नाम घोषित किए। बेस्ट डांस में विजेता रही प्रिया, ममता एवं किरण तथा बेस्ट ड्रेस में विजेता रहीं- मोनिका, बरखा, एवं पूर्णिमा।  सभी विजेताओं को कर्नल एमएलएम राय और अमर प्रकाश द्वारा पुरस्कृत किया गया। सचिव सुदेश रूप राय ने प्रमोद, पंकज, मोहित, लखपत, अशोक सहित सभी आगंतुकों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।