सानवी मेठी ने जन्मदिन पर कल्पवृक्ष का जोडा लगाया

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सानवी मेठी ने अपने जन्मदिन पर कल्पवृक्ष का जोडा व सावन के महीने के शुभ अवसर पर भगवान् शिव को अत्यंत प्रिय शमी का पौधा लगाया। बीना मेठी ने बताया कि सानवी अपने पहले जन्मदिन से ही जगह जगह हर वर्ष पौधे लगा रही है आज वो पौधे बडे भी हो गये है। इस वर्ष भी सानवी ने  अपने जन्मदिन पर पूरे विधि विधान के साथ  पूजा कर लक्ष्मी नारायण के प्रतीक के रूप में कल्पवृक्ष का जौडा व शमी का पौधा लगाया और इसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी ली , मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक मेठी ने बताया कि हर वर्ष पौधे लगवाने का उद्देश्य बच्चों मे प्रकृति के प्रति प्रेम हो और वह इसका उद्देश्य समझे और सनातन संस्कृति का महत्व जाने।