अपनों के लिए हमेशा दिल के दरवाजे खुले रखे : भानाराम यादव

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे  में स्थित राजकीय श्री धूलेश्वर आचार्य महाविद्यालय  में पूर्व स्कूल शिक्षकों वह पूर्व कॉलेज शिक्षकों का अभिनंदन किया गया कॉलेज और स्कूल के पूर्व छात्र मिलकर एक समारोह का आयोजन किया, जिसमें रात्रि को सत्संग नाटक भजन संध्या प्रोग्राम हुआ शिवजी के रुद्राभिषेक के पश्चात गुरूजन सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ। 

सम्मानित होने वाले शिक्षकों में धर्म सिंह गुर्जर,संजय कुमार यादव, फूलचंद कुम्हार नित्यानंद शर्मा, सत्येश पंच,कैलाश धोबी, कैलाश मिश्रा, हीरालाल गुर्जर, स्वराज शर्मा, लालचंद गुर्जर, हरिप्रसाद यादव, महेश शर्मा, मालीराम जाट,रमेश शर्मा, रामेश्वर यादव,सीताराम यादव, जगदीश खाती, सूरजमल कानव मोहरी लाल शर्मा,राजीव भारद्वाज, लालचंद यादव, संजय पंच, गौरी शंकर हरितवाल, कन्हैया लाल पारीक, चंद्र प्रकाश पंच,योगेंद्र नाथ, अनिल राजावत को सम्मानित किया गया सभी का माल्यार्पण और धूलेश्वर पीठ महंत नारायण दास जी की प्रतिमा व श्रीफल देकर सभी को सम्मानित किया गया।  शिक्षक और छात्रों का यह मिलन 18 साल बाद हुआ सभी शिक्षक और पूर्व शिष्यों में भावनात्मक रूप देखने को मिला। सभी शिक्षकों ने इस प्रकार कार्यक्रम आयोजित करने पर भूरी भूरी प्रशंसा की वह सभी के भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं दी। 

दिल्ली पुलिस कर्मचारी भाना राम यादव ने कहा कि गुरु गोविंद दोनों खड़े काके लागू पाय, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताया। यादव ने कहा कि आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारा बनाए रखे इसके बिना भारत देश तरक्की नही कर सकता हैं और अपनों के लिए दिल का दरवाजा सदैव खुला रखे।