मांगरोल। जयपुर मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन में आरपीएफ़ कंस्टेबल द्वारा गोली मार कर 4 लोगों की गई निर्मम हत्या के विरोध में वेलफे़यर पार्टी ऑफ़ इंडिया मांगरोल इकाई की ओर से रैली निकाल और प्रदर्शन कर विरोध जताया गया और, महामहीम राष्ट्रपति, श्रीमति द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन, स्थानीय तहसीलदार को दिया गया।
इस अवसर पर मुहम्मद इरफान, जलील अहमद, साबिर भाई, वाहिद अनवार, जुबेर अहमद, शादाब चांद, रईस अहमद, सलाउद्दीन भाई, गनी भाई, उस्ताद जाफर, इक़बाल भाई, आफाक भाई,शाकिर भाई, रफीक भाई, महिला मोर्चा से तंजीम इरफ़ान, बाजिगा चांद, बिल्किस बानो, फैमिदा परवीन, शाजिया आसिफ, नसरीन, सितारा, जुलेखा, रूबीना, फरहा सलीम, नगमा, फिजा, आदि कई लोग मौजूद रहे। (PR)