www.daylife.page
जयपुर। वरुण पथ मानसरोवर स्थित वैदिक पीजी कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत माटी का नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की दो इकाइयों के स्वयंसेवक ने अपने जोश और उत्साह के साथ भागीदारी निभाते हुए महाविद्यालय परिसर में श्रमदान और पौध रोपण किया।
इस अवसर विद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर संगीता गोखले ने स्वयंसेवकों को जीवन में पर्यावरण को महत्व देते हुए पौध रोपण करने और उनकी नियमित देखभाल करने के लिए प्रेरित किया।
पौधरोपण कार्यक्रम के मौके पर राजकीय महाविद्यालय किशनपोल की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर शालिनी कॉलेज निदेशक सुश्री मेधा सामवेदी एकीकृत एचओडी दाऊ हनुमान उपस्थित थे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी डॉक्टर आरडी शर्मा और डॉक्टर नीलम ने स्वयंसेवकों को पेड़ों का महत्व बताया।