निगम अधिकारियों ने इण्ससइण्ड बैंक की टीम का प्रेसेंटेशन देखा

रायपुर नगर निगम की तर्ज पर हैरिटेज निगम में ई-गर्वनेंस सेवाओं का दायरा बढ़ाने पर हुआ मंथन

www.daylife.page 

जयपुर। जयपुर हैरिटेज निगम अपनी ई-गर्वनेंस सेवाओं का दायरा बढ़ाने हेतु मंथन कर रहा है । इसी कड़ी में निगम अधिकारियों ने आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में इण्डसइण्ड बैंक की ओर से यूनिक कोड के माध्यम से नागरिकों के घरों की यूनिक कोड के माध्यम से पहचान करने संबधी प्रस्तुततिकरण को देखा।

शेखावत ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत शहर के सभी प्रकार के भवनों पर बार कोड नम्बर प्लेट लगाने एवं यूनिक आईडी बनाने के सम्बन्ध में विमर्श किया गया।  

इण्डसइण्ड बैंक के तकनीकी सेवा प्रदाता मोहित कुमार चेलारामानी ने बताया कि भवनों में लगायी जाने वाली यूनिक बार कोड प्रणाली से क्यूआर कोड को स्कैन करने से भवन स्वामी अपने भवन के सम्बन्ध में नगर निगम से सम्बन्धित सभी सेवायें यथा- हाउस टैक्स, वाटर टैक्स, डोर-टू-डोर कलेक्शन आदि निगम की विभिन्न सेवाओं के सम्बन्ध में घर बैठे जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेगा। साथ ही भवन की लोकेशन की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

शेखावत ने बताया कि इण्डसइण्ड बैंक द्वारा अपने तकनीकी सेवा प्रदाता रैडमैलन बिजनेस सोल्यूशन प्रा लि द्वारा यह सेवा रायपुर नगर निगम में प्रदान की जा रही है ।

उन्होंने बताया कि इस यूनिक आईडी प्रणाली से रायपुर नगर निगम एवं वहां के नागरिकों को हो रहे व्यावहारिक लाभ के बारे में जानकारी लेने हेतु अगस्त माह के अन्त में एक दल भेजा जायेगा व इसके बाद इस प्रोजेक्ट को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर किसी वार्ड में लागू करने पर विचार किया जायेगा।

कार्यशाला में उपायुक्त आशीष कुमार, सुरेन्द्र सिंह यादव, नरेश तंवर, छगन लाल यादव, मुख्य लेखाधिकारी कृष्ण कन्हैया मीणा साहित मुख्यालय के अधिशाषी अभियन्ता, इण्डसइण्ड बैंक के क्षेत्रीय गर्वनमेंट बिजनेस हैड भवानी शंकर शर्मा व रिलेशनशिप मैनेजर अरविन्द दाधिच आदि उपस्थित थे।