www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत सुराणा से बाइक तिरंगा झंडा रैली निकाली गई जिसमे गणमान्य लोगों ने शिरक़त की। सरपंच प्रतिनिधि नरेश पायला ने बताया कि ग्राम पंचायत सुराणा में मेन चौक हनुमान जी से बाइक तिरंगा झंडा रैली विधिवत शुरू की गई जिसमें सर्व प्रथम शहीद राजेश कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुराणा में शीलाफलकम का श्रीमती मांगी देवी सरपंच एवं शहिद पत्नी और पूर्व सैनिको द्वारा अनावरण किया गया फिर विद्यालय से वाहन तिरंगा रैली शहीद राजेश कुमार शहीद मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर वाहन रैली ग्राम पंचायत खोरा लड़खानी के ग्राम हनुतपुरा के शहीद बाबूलाल हरितवाल की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रगान गाकर श्रद्धांजलि दी गई।
फिर शहीद बाबूलाल के निवास पर वहां तिरंगा रैली द्वारा जाकर शहिद पत्नी का श्रीमती मांगी देवी सरपंच द्वारा शॉल ओढा कर सम्मानित किया गया। उसके बाद तिरंगा वाहन रैली हनुतपुरा से ग्राम कुंभावास राष्ट्रभक्ति गीत गाते हुए जाकर वापस ग्राम पंचायत सुराणा के चौक में हनुमान मंदिर के पास रैली का समापन किया गया! जिसमें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश हरितवाल, सरपंच प्रतिनिधि नरेश पायला, पूर्व सैनिक गण, महेंद्र कुमार कनिष्ठ सहायक, सुदाम पायला,पूर्व सरपंच रघुवीर प्रसाद, प्रकाशचंद ई मित्र संचालक, बजरंग सिंह, बहादुर मीणा, नंदलाल बुनकरफौजी, गोपाल सर्वाता, अन्य ग्रामीण हजारों की संख्या में वाहन रैली में उपस्थित रहे।