खुशनुमा मौसम की वजह से आम नागरिक, खेल प्रेमी व खिलाडियों के परिजन व मित्र पहुंच रहे मैच देखने
www.daylife.page
जयपुर । नगर निगम जयपुर हैरिटेज क्षेत्र के चारों जोनों मेे ’’खेलेगा राजस्थान-जीतेगा राजस्थान’’ की थीम चल रहे राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेलों के तीसरे दिन हवामहल-आमेर जोन के क्लस्टर नं. 437 खेले गये क्रिकेट के क्वाटर फाईनल मैच, खो-खो फाईनल मैच, बास्केट बॉल का सेमीफानल मैच, 435 में कबड्डी का फाईनल, खो-खो फाईनल, 436 में कबड्डी फाईनल मैच, 641 में क्रिकेट का फाईनल मैच 438 में कबड्डी फाईनल मैच, 478 में कबड्डी फाईनल मैच, खो-खो फाईनल मैच, 477 में क्रिकेट फाईनल, बास्केट बॉल फाईनल मैच, किशनपोल जोन सूरजमैदान क्लस्टर नं. 642, 648 में 100,200,400 मीटर के फाईनल मैच, सिविल लाईन जोन में 642 100,200,400 मीटर के फाईनल मैच, क्रिकेट सेमीफाईनल मैच, 648 100, 200, 400 मीटर के फाईनल मैच, फुटबॉल फाईनल मैच, कबड्डी सेमीफाईनल मैच, आदर्श नगर जोन अग्रवाल कॉलेज में 474 फुटबॉल फाईनल मैच, क्रिकेट क्वाटर फाईनल मैच, 475 क्रिकेट सेमीफाईनल मैच, फुटबॉल फाईनल मैच, 473 में क्रिकेट फाईनल मैच, जामडोली 643 में खो-खो फाईनल मैच, 100, 200, 400 मीटर में फाईनल मैच, वॉलीबॉल के सेमीफाईनल मैच, कबड्डी सेमीफाईनल मैच खेले गये।
आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि किशनपोल जोन सूरज मैदान में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें कलस्टर 10 के परिणाम इस प्रकार रहे - 100 मीटर पुरूष वर्ग में जय किशन प्रथम स्थान, गौरव कुमार द्वितीय स्थान एवंविष्णु तृतीय स्थान पर रहे, 100 मीटर महिला वर्ग में समृद्धि साहू प्रथम, सुहाना बानो द्वितीय, आरती तृतीय स्थान प्राप्त किया, 200 मीटर पुरूष वर्ग में प्रथम अभिषेक सोनी, द्वितीय स्थान पर ललित वर्मा एवं तृतीय स्थान पर भूदेव रहे, 400 मीटर पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान विजेन्द्र सिंह ने प्राप्त किया।
हैरिटेज निगम आयुक्त शेखावत ने बताया कि ओलंपिक खेलों के तीसरे दिन खिलाड़ियों का उत्साह परवान पर रहा व खूशनुमा मौसम की वजह से अनेक खेल प्रेमी नागरिक, खिलाड़ियों के परिजन व मित्र आ रहे हैं। शेखावत ने कहा कि वे प्रतिदिन सभी जोन का दौरा कर रहे हैं व खिलाड़ियों के लिये की गई व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं व साथ ही मौका मिलते ही कभी क्रिकेट तो कभी वॉलीबाल में हाथ आजमाते हैं। उन्होंने बताया कि चौगान स्टेडियम में उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह, अनिता मित्तल व राजस्व अधिकारी टीना शर्मा व स्वंय उन्होंने क्रिकेट में बल्ला व गैंद थाम कर बचपन की यादों को ताजा किया।