आह्वान दिवस : संत कुलरिया की स्मृति एवं आह्वान समिति के स्थापना दिवस पर अली-गनी, रहमान ने बांधा समां
www.daylife.page
जयपुर। संत दुलाराम कुलरिया की स्मृति एवं आह्वान जनकल्याण एवं सेवा समिति स्थापना के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पिंकसिटी प्रेस क्लब के सभागार में आह्वान दिवस मनाया गया। पाश्वर्य अली-गनी बंधु, रहमान एवं आदिवासी/अनाथ बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया।
समिति अध्यक्ष नरेश चंद राय ने बताया कि गौसेवा-मानव सेवा का संकल्प लेकर भामाशाह भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया के संरक्षण में विगत कई वर्ष से सेवाएं दे रहे हैं। आह्वान दिवस के अंतर्गत 40 से अधिक फिल्मों में गीत-संगीत दे चुके बीकानेर के सुप्रसिद्ध मांड गायक अली-गनी बंधुओं ने भजन एवं लोकप्रिय गीतों से श्रोताओं का मन मोहा। साथ ही बाल संबल समिति के आदिवासी/अनाथ प्रतिभावान बच्चों ने गणेश वंदना आैर देशभक्ति से ओतप्रोत ऊर्जावान प्रस्तुतियां देकर ध्यान आकर्षित किया। सारेगामापा के रनर अप रहे हरफनमौला सिंगर रहमान अली की मखमली आवाज से माहौल खुशनुमा हो गया।
समारोह के दौरान मुकुंद देव अग्रवाल को संत दुलाराम कुलरिया गौसेवा सम्मान, उदयपुर के डॉ. शैलेंद्र को बाल सेवा सम्मान, डूंगरपुर के भरत नागदा को राजा राममोहन राय सम्मान, जयपुर के शिक्षाविद् रामनिवास सूद को अबुल कलाम आजाद सम्मान, नापासर उप सरपंच श्रीमती मंजू सुथार को रानी लक्ष्मी बाई सम्मान, बिंदायका के अशोक कुमार प्रजापत को मदर टेरेसा सम्मान एवं फिरोज खान को डिजीटल इंडिया सम्मान दिया गया।
व्याख्याता एवं लेखिका डॉ. प्रणु शुक्ला ने मंच संचालन किया। मुख्य अतिथि राजस्थान लघु उद्योग निगम अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, राजस्थान मदरसा बोर्ड अध्यक्ष एमडी चौपदार, राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त विकास आयोग उपाध्यक्ष अवधेश दिवाकर, पद्मश्री उस्ताद मोईनुद्दीन खान, पद्मश्री एस शाकिर अली, इकराम राजस्थानी, मनीरंदर सिंह बग्गा, ऑल इंडिया ब्रााह्मण फैडरेशन के राष्ट्रीय सचिव रमेश ओझा, सूफिया कॉलेज आफॅ ग्रुप के साबिर हुसैन रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारुक आफरीदी ने की।