अरशद शाहीन
www.daylife.page
टोंक। ऑल इण्डिया पयामें इंसानियत फोरम, टोंक यूनिट द्वारा ‘‘हमारा समाज हमारी जिम्मेदारियाँ’’ का आयोजन नगर परिषद सभा भवन, अग्निशमन केन्द्र, टोंक में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समस्त अतिथिगण को गुलदस्ता भेंट कर सम्मान करते हुये एवं छात्राओं द्वारा स्वागत गीत पेश कर किया गया।
ऑल इण्डिया पयामे इंसानियत फोरम टोंक यूनिट के जिला संयोजक मौलाना वसीम नदवी नें कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी देते हुये बताया कि "हमारा समाज हमारी जिम्मेदारियाँ’’ कार्यक्रम में सालेह मोहम्मद पुलिस उप अधीक्षक, टोंक बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। ऑल इण्डिया पयामे इंसानियत फोरम टोंक यूनिट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र से पधारे मौलवी जुनेद फारूकी नें अपनें उद्बोधन में इंसान का इंसान से सबसे बडा रिश्ता बताया तथा कहा कि कठिन समय में हर इंसान को अपनें दूसरे भाई का सारथी बनना चाहिए देश के विकास एवं तरक्की हेतु हमे अपने साथ अपने शहर, अपने गांव के बांशिदों व पडोसीयों की परेशानियों में उनका साथ देना चाहिए।
उन्होनें कहा कि वर्तमान में समाज को भीतर ही भीतर खोखला कर रहे नषा खोरी जैसे ज्वलंत मुददों पर एकसाथ एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। ताकि नशे की वजह से बर्बाद हो रहे परिवारों को समाज की मुख्य धारा से जोडा जाकर उनकें समस्त रूपों से होने वाले पतन रोका जा सके। कार्यक्रम में पण्डित पवन सागर जी टोंक द्वारा अपनें उद्बोधन के माध्यम से प्रेम एवं और करूणा से जीवन जीनें का महत्व बताया। सिनियर एडवोकेट मजहर आलम साहब नें ऑल इण्डिया पयाम ए इंसानियत फोरम के संस्थापक मौलाना अली मियां नदवी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करना चाहिए सभी समान आदर प्रदान करना चाहिए।