चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई ने पुस्तकालय भवन का करवाया जीर्णोद्धार, दरबार स्कूल को दिए 5 स्मार्ट बोर्ड
www.daylife.page
सांभरझील। यहां सांभर समाज चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई की तरफ से करीब 11 लाख रुपए खर्च कर दरबार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम के पुस्तकालय भवन का जीर्णोद्धार करवाकर स्कूल प्रशासन को सौंपा। नागरिक विकास समिति के माध्यम से व कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार गट्टानी की देखरेख में इस कार्य को अंजाम दिया गया। मुख्य अतिथि फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत ने नाम पट्टिका का अनावरण किया। भामाशाहों ने फीता काटकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। पुस्तकालय के लिए फर्नीचर, अलमारियों के निर्माण में ओमप्रकाश लाहोटी व दुर्गादेवी गोयल की तरफ से योगदान दिया गया। गट्टानी परिवार द्वारा सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट में लगभग दो लाख रूपये का सहयोग दिया गया।
विद्यालय को तीन स्मार्ट बोर्ड जुगल आईदासानी की तरफ से भेंट किए गए तथा इसी प्रकार एक-एक स्मार्ट बोर्ड विष्णु माथुर व गट्टानी चेरेटीज द्वारा दिया गया। नागरिक विकास समिति के सचिव जितेंद्र डांगरा ने बताया कि समिति द्वारा सभी विद्यार्थियों के लिए ड्यूल डेस्क फर्नीचर बनाकर विद्यालय को भेंट किया गया। इस मौके पर विद्यालय में बालिकाओं की ओर से आकर्षक रंगोली सजाई गई। भामाशाहों व अतिथियों को एनसीसी कैडेट्स की और से सलामी दी गयी। सभी का स्वागत पुष्पवर्षा से किया गया। राजस्थानी लोकनृत्यों की प्रस्तुतियां पेश गई। प्रधानाचार्य टीकमचंद मालाकार द्वारा सभी भामाशाहों का विद्यालय परिवार की और से दिए गए योगदान व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सांभर समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन रमेश गट्टानी, सांभर समाज मुंबई के अध्यक्ष राजकुमार सोमानी, सांभर समाज जयपुर के सचिव पंकज कालानी शहीद अनेक की मौजूदगी रही।