राजेन्द्रसिंह राजावत निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा पीपलू के चुनाव कस्बे के भैरवनाथ मंदिर परिसर में संपन्न हुए। चुनाव पर्यवेक्षक जिला मंत्री चौथमल चंदेल, निर्वाचन अधिकारी बाबूलाल चौधरी की उपस्थिति में ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्रसिंह राजावत बलखंडिया के ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने के प्रस्ताव का सर्वसहमति से सभी ग्राम विकास अधिकारियों ने अनुमोदन किया। जिसके बाद चुनाव पर्यवेक्षक ने राजेन्द्रसिंह राजावत को ब्लॉक अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने की घोषणा कर नवीन कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही ग्राम विकास अधिकारियों ने उनका स्वागत सम्मान भी किया। 

इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राजावत ने कहा कि हमेशा ग्राम विकास अधिकारियों के हितों के लिए संघर्ष करता रहूंगा। अधिकारियों द्वारा साथियों पर बिना किसी कारण दबाव डाला गया तो संघ के साथ मिलकर विरोध करेंगे। इस दौरान कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष मुकेश गुर्जर, मंत्री एवं कोषाध्यक्ष लोकेश चौधरी, संयुक्त मंत्री प्रहलाद यादव, संगठन मंत्री महेन्द्र गुर्जर, विशेष आमंत्रित सदस्य सूर्यकांत प्रजापत, राशिद नूर, मुरलीधर लोदी, हरिशंकर चौधरी, जिला प्रतिनिधि सचिन कुमार शर्मा, महिला प्रतिनिधि कृष्णा यादव को बनाया गया। इस अवसर पर जिला परिषद से शंकरलाल सैनी, विष्णुदत्त शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी विशाल यादव, राजाराम गुर्जर, रामफूल गुर्जर, महावीरप्रसाद गुर्जर सहित सभी ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।