थाना विद्याधर नगर इंचार्ज ने ली कानून, शांति और सौहार्द के लिए मीटिंग

अनेक विकास समितियों, व्यापार मंडल एवं जागरूक नागरिक हुए शामिल 

सद्दीक अहमद की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। विद्याधर नगर थाना के नए इंचार्ज अजय कांत रतूडी के पदभार सँभालने के बाद पहली बार डीवाईएसपी दिनेश शर्मा, डिप्टी जांगिड़ ने स्थानीय लोगों के बीच कानूनी व्यवस्था के बारे में, अपराध रोकने, अपराधियों की पहचान एवं नए लोगों व किरायेदारों पर उनका पुलिस वेरिफिकेशन के बाद ही भरोसा करने की बात कही। 

इस अवसर पर डीवाईएसपी दिनेश शर्मा ने उपस्थित लोगों को अपराधियों से सतर्क एवं कानून की मदद करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज के दौर में सोशल मिडिया से भी लोग भ्रामक प्रचार के साथ, अफवाहें फैलाते हैं ऐसे में जब तक किसी भी घटना एवं बात की सही जानकारी नहीं होने तक उस पर अमल नहीं करना चाहिए ताकि बढते अपराधों से बचा जा सके। ऐसे में पुलिस की मदद तुरंत ली जाये, जिससे सभी कॉलोनियों में सौहार्द का माहौल हमेशा कायम रह सके। 

इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन अग्रवाल, पार्षद प्रत्याशी जीतेन्द्र टांक, समाज सेवी नरेंद्र सिंह रावत, समाज सेवी पवन अग्रवाल, श्याम सुन्दर शर्मा, मोहम्मद साबिर (समाज सेवी), विजय कुमार शर्मा, अनेक व्यापारिक संगठनों से जुड़े डॉ अरूण अग्रवाल, श्याम सुन्दर शर्मा, नरेश, अनेक व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि, विकास समितियों के सदस्यों ने अपनी समस्याएं एवं बातें पुलिस प्रशासन के सामने रखी।       

इस अवसर पर नव नियुक्त थाना इंचार्ज अजय कांत रतूडी का विद्याधर नगर मस्जिद कमेटी के शेर खान, डॉ शाहीद अहमद, एम आई खान व अन्य लोगों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत, परिचय किया।