अवैध शराब की 116 बोतल सहित पुलिस ने पकड़ा
मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। थाना पुलिस ने 3 लाख रुपए की महंगे ब्रांड की 116 शराब बोतल सहित SUV 500 कार जप्त कर अवैध शराब तस्कर अंतर्राज्य दो आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस महानिदेशक जयपुर रेंज उमेश चंद दत्ता ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण डॉ राजीव पचार ने सभी सेक्टर प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दे रखे हैं। 

प्राप्त निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद एवम वृताधिकारी वृत शाहपुरा उमेश निठारवाल के सपुर विजन में रविन्द्र कुमार उ. नि थानाधिकारी, मनोहरपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। जिसके तहत 11 सितंबर को इतला मिली कि कोटपूतली की तरफ से एक कार नंबर GJ 23 AN 4629 आ रही है। जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब भरी होने की संभावना हैं। इतला पर दिल्ली से जयपुर जाने वाली रोड पर बिजली ग्रेड के पास नाकाबंदी की गई जिस पर दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहनों को चेक किया गया तो चेकिंग के मुताबिक कार नंबर GJ 23 AN 4629 को रुकवाया गया और चेक किया गया तो कार चालक द्वारा कार में भरे सामान के बारे में जानकारी करने पर चालक द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार की तलाशी की गई तो कार के बोनट व डिग्गी के पास की बॉडी में खाली जगह पर करीब 3 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब की 116 बोतलों को छुपा रखी थी।

गहनता से अनुसंधान किया गया तो अनुंसधान से अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करने वाले आरोपी निकुल पुत्र लक्ष्मीचंद चौहान उम्र 34 साल निवासी व 50 क्रिस्टल प्रमुख प्लेट हरीनगर चार रास्ता से आगे गोत्री थाना गोरवा जिला बड़ोदरा गुजरात, इसी प्रकार जतिन पुत्र लक्ष्मीचंद जाती चौहान उम्र 29 साल निवासी 4-50 क्रिस्टल प्रमुख प्लेट हरी नगर चार रास्ता से आगे गोत्री थाना गोरवा जिला बड़ोदरा गुजरात को मनोहरपुर बिजली ग्रेड  से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम के सदस्यों के रही अहम भूमिका थाना प्रभारी रविंद्र कुमार, एएसआई कश्मीर सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल भजनलाल कांस्टेबल राजेंद्र मनोहरपुर आदि।