www.daylife.page
जयपुर। 16 सितम्बर 2023 को श्री राम मंदिर राजापार्क मैं श्री हनुमान चालीसा प्रबंध समिति संरक्षक और अध्यक्ष श्री अमरनाथ के सानिध्य में श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ होने जा रहा है जिसको लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे कार्येक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर भक्तों ने अपने सुझाव रखे इस दौरान मीटिंग में नितिन भाटिया, माधव कुमावत, स्वाति परनामी, भागचंद बैरा, अरुण कुसुंबीवाल, आशीष गौतम, महेश गुप्ता, रवि नैय्यर, महेश कुमार, अशोक भगत, राजू बॉक्सर, रोशन सैनी, महेंद्र पहाड़िया, चंद्रमोहन खत्री, आदि भक्तगण उपस्थित रहे।