www.daylife.page
जयपुर। शास्त्री नगर के कांवटिया अस्पताल के सामने स्थित बोन एंड ब्रेन फिजियो क्लिनिक में रविवार को फिजियो डे के अवसर पर डॉ. जावेद अहमद ने अपनी टीम के साथ फिजियो के जरूरत मंद लोगों को बिना किसी शुल्क के परामर्श व उपचार दिया। शिविर प्रात:काल से दोपहर तक रहा।
बोन एंड ब्रेन के डॉ. जावेद ने बताया ने बताया कि फिजियो डे के अवसर पर इस शिविर का हमने पहले से ही प्लान किया, जिसका नतीजा यह हुआ कि शिविर में हमारे लक्ष्य से कहीं ज्यादा लोगों ने शिरकत की। लोगों ने अपनी समस्याएं बताई जिसका लाभ बोन एंड ब्रेन फिजियो क्लिनिक की टीम ने रोगियों (जरूरतमंदों) को दिल से देते हुए उन्हें एक्सरसाइज, थैरेपी एवं उचित परामर्श दिया।
जब हमने शिविर में आये रोगियों से बातचीत की तो उपस्थित रोगियों ने बताया कि हम अपने पुराने रिकार्ड, एक्सरे और डॉक्टर साहब का परचा भी लेकर आये हैं और हमें डाक्टर साहब ने अच्छी देखकर मशीन से थैरेपी दी जिससे हमें सुकून मिला है। विद्याधर नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन अग्रवाल ने भी अपनी कोहनी (एल्बो) के पास पुराने दर्द का उपचार शिविर में लिया। हाजी कॉलोनी से आई महिलाओं ने भी कमर दर्द, कन्धों का दर्द और एडी दर्द का इलाज लिया।
इस अवसर पर डॉ. जावेद अहमद ने बताया कि इस शिविर से हमें यह प्रेरणा मिली की हम अपने क्लिनिक पर भी जरूरतमंदों के लिए समय-समय पर ऐसे कैम्पों का आयोजन कर मरीजों को लकवा, चेहरे का लकवा, सेरेबल पाल्सी, पार्किंसन, हैड इंजरी, स्पोर्ट्स इंजरी, स्पानल कोड इंजरी, हाथ पैरों का सुनापन, झनझनाहट, अकड़न, एडी का दर्द, घुटने का दर्द, कन्धों का दर्द, गर्दन का दर्द, कमर दर्द, सर्वाइकल स्पॉन्डलाइटिस, नसों व मांसपेशियों में दर्द/खिंचाव, रीढ़ की हड्डी का टेडापन, स्लिप डिस्क, बल्जिंग व किसी भी प्रकार के फ्रेक्चर के बाद की समस्याओं का उपचार आधुनिक मशीनों एवं विशेषज्ञ टीम के साथ मरीजों को लाभान्वित कर सकेंगे।
डॉ. जावेद ने इस अवसर पर अपने स्टाफ, सहयोगी फिजियो थेरेपिस्ट एवं शिविर में सहयोग करने वाले सभी का आभार जताया।