पिंकसिटी प्रेस क्लब एजीएम में संविधान संशोधन स्वीकृति प्रदान

पिंकसिटी प्रेस क्लब की वार्षिक साधारण सभा 

2022-23 की अंकेक्षक रिपोर्ट आय-व्यय को पारित किया

नुरशिद अहमद 

ww.daylife.page 

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब लि. जयपुर की 32वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक आज क्लब के रजिस्टर्ड कार्यालय, 54, नारायण सिंह सर्किल पर आयोजित की गई।

क्लब महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिक साधारण सभा की बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 की अंकेक्षक रिपोर्ट आय-व्यय को पारित (पास) किया गया। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए अनिल शेखावत एण्ड कम्पनी को क्लब का अंकेक्षक एवं जितेन्द्र गोयल को कम्पनी सचिव नियुक्त किया गया।

बैठक में उपस्थित सदस्यों की सर्व सहमति से निम्न एजेण्डों को पारित कर क्लब संविधान में संशोधन के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। साधारण सदस्य की आयु 60 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी वित्तीय वर्ष से सदस्यता राशि देय नहीं होगी। जिन सदस्यों की सदस्यता राशि तीन साल की बकाया है, ऐसे सदस्य की सदस्यता स्वतः समाप्त हो जाने के नियम में संशोधन किया जाए और पुनः बहाली के लिए एक अवसर प्रदान करते हुए भविष्य में ऐसे सदस्य की सदस्यता समाप्त करने से पूर्व संबंधित प्रबन्ध कार्यकारिणी को रजिस्टर्ड डाक से तीन नोटिस भेजना समयबद्धता अनिवार्य होगा। नोटिस देने के उपरान्त भी सदस्यता राशि जमा नही होती है तो ऐसे सदस्य की सदस्यता प्रतिवर्ष 01 अप्रैल से समाप्त समझी जाएगी। 

जिन सम्बद्ध सदस्य ए श्रेणी एवं बी श्रेणी की तीन साल से अधिक वर्षों की सदस्यता बकाया है, उन्हें विशेष छूट प्रदान करते हुए क्रमशः 1800रू. एवं 3600रू. प्रति वर्ष जमा करवाने का अवसर प्रदान किया जाता है। क्लब के वार्षिक चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक प्रत्याशी को अपना पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, आधार कार्ड, डीन नम्बर दस्तावेज एवं डीएससी देना अनिवार्य होगा। प्रेस क्लब सदस्य को अपना निवास स्थान एवं संस्थान परिवर्तन करने पर प्रेस क्लब कार्यालय में (निवास स्थान आधार कार्ड/ड्राईविंग लाइसेंस संस्थान के कार्ड की प्रति)मय दस्तावेज पता परिवर्तन करवाना अनिवार्य है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में तत्कालीन कार्यकारिणी द्वारा जिन सदस्यों को सदस्यता दी थी। ऐसे सदस्यों की सदस्यता उसी वर्ष से पुनः बहाल की जाएं पर निर्णय लिया गया। इस अवसर पर वर्ष 2011 से चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 की साधारण सदस्यता के नवीनीकरण के लिए रिव्यू कमेटी का गठन किया गया।