संवाददाता शैलेश माथुर का गिरा हुआ मोबाइल सुरक्षित लौटाया

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। यहां पृथ्वीराज चौहान सर्किल पर गिरे मोबाइल को उसके मालिक को सुरक्षित सुपुर्द कर खुशी मिष्ठान भंडार के संचालक टीकमचंद मालाकार ने अपनी उदारता दिखाई वहीं राहगीर अशोक कुमार ने अपनी ईमानदारी का परिचय दिया। गुरुवार तड़के करीब 4:30 बजे अपने नियमित काम से निकले हमारे संवाददाता शैलेश माथुर पृथ्वीराज सर्किल पर अखबार सप्लाई लेकर आने वाली गाड़ी के ड्राइवर से बात कर रहे थे, इसी दौरान जल्दबाजी में मोबाइल सर्किल के पास रास्ते में ही गिर गया, जिसका उनको पता भी नहीं चला। 

करीब 7:00 बजे के आसपास जब उन्होंने अपना मोबाइल संभाला तो वह नहीं मिला, अपने बेटे के मोबाइल से घंटी की गई तो राहगीर अशोक कुमार ने फोन उठाया और कहा कि मुझे यह मोबाइल सड़क पर मिला है लेकिन वह जयपुर निकल रहे हैं, इसलिए मोबाइल सामने खुशी मिष्ठान भंडार पर देकर जा रहा हूं, आप उनसे ले लेना। खुद का मोबाइल सुरक्षित पाकर उन्होंने दुकान मालिक की उदारता और राहगीर अशोक कुमार की ईमानदारी के लिए उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। करीब 4 महीने पहले ही उन्होंने अपना मोबाइल साढ़े अठारह हजार में खरीदा है।