जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर के निर्देश पर उपायुक्त सर्तकता एस के मेहरानिया के निर्देशन में सतर्कता शाखा ने सोमवार को परकोटे के मुख्य बाजारों व प्रमुख मार्गों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये।
श्रीमति गुर्जर ने बताया कि निगम हैरिटेज के अस्थायी अतिक्रमण दस्ते ने मय पुलिस जाप्ता के बड़ी चौपड़, छोटी चौपड, बाबा हरिशचन्द्र मार्ग, नींदड राव का रास्ता, चांदपोल बाजार, जय लाल मुंशी का रास्ता, पुराना रामगढ़ मोड सहित अनेक स्थानों से कार्रवाई कर अस्थाई अतिक्रमण हटाया व 6 ट्रक सामान जब्त कर जनता मार्केट गोदाम में जमा करवाया। मौके पर 2 व्यापारियों से 4000 रूपये कैरिंग चार्ज वसूल कर रसीद काटी गई।
श्रीमति गुर्जर ने बताया की हैरिटेज निगम की सर्तकता शाखा अतिक्रमियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए तत्पर है जिससे की आमजन व शहरवासियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।