ब्लॉक स्तरीय शिक्षक शतरंज प्रतियोगिता में अनिल और मुकेश का चयन

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 34 वीं ब्लॉक स्तरीय शिक्षक क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिटी नम्बर आठ में हुआ।  प्रतियोगिता की शतरंज स्पर्धा में शिक्षक अनिल नागर और मुकेश वर्मा का जिला स्तर पर चयन हुआ है। चयनकर्ता सुरेश बुंदेल ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) सोनवा के शिक्षक अनिल नागर तथा गफूरपुरा तारण के शिक्षक मुकेश वर्मा का जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया है।