अवैध होर्डिंग्स और पोस्टर्स को तुरंत हटाना सुनिश्चित करें

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम हेरिटेज जयपुर के आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत ने सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे अवैध होर्डिंग्स और पोस्टर्स को तुरंत हटाना सुनिश्चित करें तथा संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार एफआईआर रजिस्टर करायें।!

शेखावत ने सभी उपायुक्तों को जैसे ही यह संदेश भेजा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जगह जगह अवैध पोस्टर व होर्डिंग्स से शहर की सुंदरता बिगाड़ने पर नाराजगी जाहिर की है इस पर जोन के उपायुक्तों ने निगम कर्मचारियों के दलों को भेज कर पोस्टर व होर्डिंग्स हटवाने की कार्रवाई शुरू करवा दी व पेट्रोल पंप बालाजी के सामने से लगाए गए लगभग 40 होर्डिंग को हटाया गया सिविल लाइन जोन उपायुक्त करतार सिंह ने बताया कि अवैध होर्डिंग व पोस्टर लगाने वालों के ख़िलाफ़ उचित कार्रवाई की जाएगी। 

कार्रवाई मे जोन उपायुक्त करतार सिंह सीएसआई सुभाष  देंडुला व अन्य कार्मिक.शामिल थे। जोन ने की गई कार्रवाई व फोटो वीडियो भी आयुक्त श्री शेखावत को मय  रिपोर्ट भेजी।