लोक देवता वीर तेजाजी की निकाली शोभायात्रा

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। यहां पुराना किला स्थित चौक में वीर तेजाजी के धाम पर मेला का आयोजन हुआ। वीर तेजाजी सेवा समिति की तरफ से नगर में शोभायात्रा भी निकाली गई। डीजे की धुन पर महिलाएं व बच्चे  नाचते चल रहे थे। प्रमुख रास्तों से तेजाजी महाराज के जयकारों के साथ जुलूस को देखने के लिए काफी संख्या में जगह-जगह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। तेजाजी महाराज की शोभा यात्रा में झांकी भी मनोरम रही। नगर के प्रमुख रास्तों से होते हुए तेजाजी महाराज की शोभायात्रा गंतव्य स्थल  पर करीब 7:00 बजे पहुंची।

चौक स्थित तेजाजी की धाम पर प्राइवेट मेले के दौरान सैकड़ो लोगों ने धोक लगाई, तेजाजी धाम पर ज्योत देख कर गुलगुले, खीर आदि का भोग लगाया। नारियल भेंट कर लोक देवता से परिवार की खुशहाली के लिए कामना की। मेला स्थल पर वीर तेजाजी सेवा समिति के हनुमान गुर्जर, त्रिलोक प्रजापत, रामनिवास प्रजापत, गोपाल माली, घनश्याम प्रजापत शाहिद अनेक ने व्यवस्थाओं को अंजाम दिया। यहां के पुजारी सत्यनारायण माली ने तेजाजी महाराज की पूजा अर्चना कर आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा। इसी प्रकार रेगर मोहल्ला स्थित चौक में भी तेजाजी महाराज का मेला भर गया जहां पर भी शेयर करोगे तादाद में श्रद्धालुओं ने लोक देवता को धोक लगाकर अपनी आस्था प्रकट की।