दलित अधिकार केंद्र की टीम ने चल रहे धरने पर पहुंचकर लिया जायजा

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चल रहे धरने की सूचना पाकर जयपुर से दलित अधिकार केंद्र की टीम जायजा लेने आये। डीएसआर के डिप्टी डायरेक्टर चन्दालाल बैरवा, डॉ महेंद्र आनन्द,पूरणमल बेरी, महासचिव अजाक, कुमारी रेणू राज्य समन्वयक सीडीआर, टीम को ग्रामीणों से जुड़ी समस्या से अवगत करवा कर समिति ने ज्ञापन दिया।जानकारी देते हुए अर्जुन मोहनपुरिया ने बताया कि सीडीआर से लगातार संपर्क किया जा रहा था। 

टीम ने आश्वत किया कि अवैध शराब बिक्री की रिपोर्ट बनाकर राज्य स्तरीय अधिकारियों की देकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मनोज गुर्जर ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों की घोर लापरवाही है। धरने में उपस्थित लोग उपेन्द्र बुनकर सरपंच मामटोरी, कैलाश जलजला, रमेश अटल, महेश जडवाल, हरिनारायण मीणा, ओमप्रकाश यादव, हरीश गुप्ता, कानाराम बाड़ीगर, बीरबल मीणा इत्यादि रहे।