मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत
मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। जश्न-ए-ईद-ए-मिलादुन्नबी (रबीउल अव्वल)के मुबारक मौके पर हर साल की तरह इस साल भी जुलूस-ए मुहम्मदी बहुत ही शान-ओ-शौकत और पूरे लवाजमे के साथ करीम नगर नूरानी मस्जिद मदरसा इमाम अहमद रज़ा एकेडमी और मदरसा-गुलशन-ए-अशरफ करीम नगर खो नागोरियान जयपुर से निकाला गया। जुलूस बाद नमाज़-ए-जोहर निकाला गया और करीम नगर नूरानी मस्जिद खो नागोरियान से मदीना नगर, खानिया बन्धा ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए घाट गेट पर जाकर मुख्य जुलूस में शामिल होकर कर्बला पहुंचा।

जुलूस के मार्ग पर जनाब सलीम खान लूनियावास मंडल अध्यक्ष एवं उनकी टीम, वार्ड अध्यक्ष जनाब उमर भाई,पार्षद पति जनाब जाकिर हुसैन और बसारत भाई तथा सलीम पत्रकार साहब ने जुलूस-ए-मुहम्मदी में शामिल सैकड़ों लोगों का इस्तकबाल किया और अल्पाहार का इंतजाम किया।

जुलूस को सफलतापूर्वक पास कराने (संपन्न कराने) में खोह-नागोरियान थाना और ट्रांसपोर्ट नगर थाना एसएचओ साहब एवं उनकी टीम का अभूतपूर्व योगदान रहा जिससे जूलूस सफलतापूर्वक एवं शान्ति से निकल कर अपने गन्तव्य तक पहुंच सका।इसके लिए एस एच ओ साहब थाना खोह-नागोरियान एवं ट्रांसपोर्ट नगर राजस्थान पुलिस की पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

इस मुबारक मौके पर नूरानी मस्जिद के सदर जनाब मोहम्मद जावेद इदरीसी औरमदरसा-गुलशन-ए-अशरफ के सदर गुल मोहम्मद ने सभी देश व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हमें मोहम्मद साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की बहुत सख्त जरूरत है।