सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
चूरू। 48 वर्षीय खान ने 24 वर्ष 02 माह की अध्यापक पद की सेवा पूर्ण करने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहजूसर में आयोजित विदाई समारोह में भाव भीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर चूरू विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक,युवा और राजकीय कार्मिक उपस्थित थे। शमशेर गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा मुख्य ध्येय आम जन की सेवा के साथ-साथ गौ सेवा करना ही है। सरपंच ग्राम पंचायत सहजूसर शिवराम सिंह गोदारा, पूर्व सरपंच शीशपाल सिंह गोदारा, चूरू जिला बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के सदस्य शेर खान मलकान, नागरिक परिषद चूरू के राम प्रसाद प्रजापत चलकोई सहित बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल हुआ। प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद प्रजापत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।