गर्मजोशी के साथ अकबर खान ने मनाया सचिन पायलट का जन्मदिन

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। अध्यक्ष रेल लाओ संघर्ष समिति अकबर खान ने टोंक शहर की जनता के साथ रात्रि 12 बजे सीडब्लूसी सदस्य, पूर्व उपमुख्यमंत्री, टोंक विधायक सचिन पायलट का जन्मदिन बड़ी ही गर्मजोशी, हर्षोल्लास के साथ, बड़े धूम धाम से ज़बरदस्त आतिशबाजी करके, केक काट कर, मिठाई बाँटकर टोंक मुख्यालय पर मनाया। जन्मदिन के अवसर पर रामस्वरूप चौधरी, मोहम्मद रशीद, अब्दुल सलीम, रामगोपाल, ख़ुर्शीद खान, छोटा भाई, अज़ीज़ उल्लाह शिर्वानी, संगीत, मीनाक्षी, हर्षिता, शालिनी, पंडित रामेश्वर प्रसाद, जितेंद्र शर्मा, आसिफ़ भाई, कयामउद्दीन रंगरेज, रईस अंसारी, अफ़ज़ल भाई, आशिष आदि मौजूद रहे।