नंबर वन राजस्थान का पोस्टर विमोचन करके मीटिंग की

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। आगामी विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस के महा अभियान के अंतर्गत टोंक जिले मुख्यालय में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक निमित्त नागदा के नेतृत्व में डोर टू डोर प्रचार, पहले वोट, चलो पंचायत, नंबर वन राजस्थान पोस्टर विमोचन करके मीटिंग की जिसमे युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष देवली उनियारा घनश्याम धारोला ने बताया युवाओं को पहला वोट के अंतर्गत कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की। 

इस अवसर पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मुकेश मीणा निवाई पीपलु विनोद गुर्जर टोंक विधानसभा पार्षद रामदेव गुर्जर युवा नेता हंसराज गाता शैलेश गुर्जर चंद्र प्रकाश मीणा धर्मराज चतरपुरा जोर सिंह सिसोदिया मनीष मीणा आरती बैरवा रेखा गुर्जर खुशबू चौधरी रामकेश बेरवा खुशबू मीणा मानसिंह बेरवा सोना मीना आदि मौजूद रहे।