www.daylife.page
जयपुर। वर्ल्ड ट्रेंड पोएट्री कार्यक्रम जयपुर के मानसरोवर स्थित जंक्शन 14 कैफ़े में आयोजित किया गया। सह-संस्थापक पवन चावला ने बताया कि कार्यक्रम में महावीर शर्मा नमुकिया ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में वाह भाई वाह में अपनी कविताओं से वाह वाह लूटने वाले हास्य कवि व शायर अनुराग प्रेमी ने बतौर चीफ गेस्ट शिरकत की तथा असिस्टेंट प्रोफेसर कॉमर्स मैनेजमेंट लक्ष्य सिंह, सहित कमलेश गर्ग (आगाज), अंकुश सिंह, जयंत, अनिल वर्मा, तमन्ना गोयल,रुपल, ललिता खींची, राकेश गौड़, प्राची चेनानी, नवनीत पंजाबी, खुशबु डाबरिया, सुरभि शर्मा, सुरज भान सिंह, अर्चना शर्मा, हरेन्द्र, विक्रम चौधरी, पवन शर्मा,आरुष,राजेश शेखावत, लवजीत सिंह, अवधेश वशिष्ठ, सूर्या, प्रीति पुरोहित,हिमांशी सिंह, संदीप सोलंकी, राहुल अवाना, कविता शर्मा, सुशीला पंड्या, महबूब अली, लुकमान गौरी, रश्मिता व्यास, प्रतिमा उपाध्याय,संजय टेलर, रामजीलाल चौधरी शंकर चौधरी व कमल चौधरी बिहारीपुरा, संदीप शर्मा सहित राज्य भर के कई कलाकारों ने की कार्यक्रम में शिरकत।
निदेशक व सह-निदेशक सुरेश गौतम व कमल बड़गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम में कविता, शायरी, सिंगिंग व कॉमेडी में दिखाये सभी ने अपना कौशल। टीम वर्ल्ड ट्रेंड पोएट्री द्वारा मेड़ल, ट्राफी व वस्त्र भेंट कर शुभकामनाएं दी गई।