www.daylife.page
जयपुर। जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 22 के युवा पार्षद प्रदीप तिवाड़ी जब से पार्षद बने हैं अपने वार्ड में कहीं न कहीं विकास कार्यों को करवाते, पुराणी समस्याओं के समाधान एवं पुराण विद्याधर नगर के ब्लॉक ए एवं बी जहाँ सबसे जयादा वोटर रहते हैं वहां भी पुरानी सीवरेज लाइन हटा कर नई सीवरेज लाइन डालने, इसके बाद वहां व्यवस्थित रूप से सड़क डालने का वादा कर चुके हैं।
इससे पूर्व ब्लाक ए और बी के बीच मुख्य मार्ग की सड़क निर्माण की विधिवत शुरुआत पार्षद प्रदीप तिवाड़ी ने व्यापार मंडल के विभिन्न पदाधिकारियों, दुकानदारों एवं विधाधर नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन अग्रवाल व समाज सेवी मनोज सैन सहित स्थानीय लोगों के साथ की। इस अवसर पर पार्षद तिवाड़ी ने कहा कि वार्ड 22 जयपुर नगर निगम ग्रेटर के विकास कार्यों में यह सबसे बड़ा विकास कार्य जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से स्वीकृत 1,92,30,000 करोड़ लागत की सीसी सड़क पुराना विधाधार नगर ए ब्लॉक व बी ब्लॉक में शुभारंभ किया गया है, जिसे हम समय सीमा में पूरा करवाएंगे।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधाधर नगर के ब्लॉक सी और डी के ब्लॉकों में वार्ड 23 के पार्षद द्वारा सुस्त व कोई भी विकास कार्य नहीं कराने एवं दोनों ब्लॉक को उपेक्षित रखने का आरोप लगाया। अनेक समस्याओं को लेकर जाने के बाद भी उन्हें उपेक्षित नजरों से देखकर भगा दिया जाता है एवं कोई सुनवाई नहीं की जाती।
ब्लॉक सी और डी में सड़कों की दुर्दशा, ब्लॉक सीवरेज, बिजली के पोल्स पर करंट आना, लाइट नहीं जलना, आवारा मवेशियों के रेवड़ दिन भर घरों के सामने घूमना, आवारा कुत्तों के जमघट एवं दिन भर वेंडर्स द्वारा माइकों का शोर जैसी समस्याएं आम बात है जिन पर भी वार्ड 23 के पार्षद खामोश रहते हैं।