अभा असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस का सम्मेलन सम्पन

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय इन्दिरा गांधी भवन चांदपोल जयपुर में सम्पन्न हुआ।

इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमैन आदरणीय डॉ उदित राज ने नव नियुक्त प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सम्मानीय डॉ वरूण पुरोहित को माला पहनाकर सम्मानित किया एवं आशा जताई कि डॉ पुरोहित की अगुवाई और उनके अनुभव से केकेसी राजस्थान में मजबूत होगी।

डॉ उदित राज ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार पुनः बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया और केकेसी के कार्यकताओं से तन-मन से कांग्रेस सरकार दुबारा लाने को जुट जाने का आह्वान किया। सम्मेलन में प्रदेश कार्यकारिणी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सम्मेलन को दस्तकार प्रकोष्ठ के कोर्डिनेटर रईस अहमद इदरीसी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता तन-मन से जुट जाएं और कांग्रेस की सरकार दुबारा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं जिससे पुनः कांग्रेस सरकार बनने पर दस्तकार आयोग के गठन का रास्ता साफ हो सकता है। यह जानकारी अखिल भारतीय संगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) राजस्थान के प्रदेश महासचिव मोहम्मद अयूब ने दी है।