वक्फ संपत्ति को हर हाल में बचाया जाएगा : डॉ. शब्बीर खान

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। वक्फ संपत्ति बचाओ विंग इकाई धरतीपुत्र राजस्थान के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शब्बीर खान ने कहा कि वक्फ संपत्ति को हर हाल में बचाया जाएगा। यह शब्द खान ने एक विशेष भेंट के दौरान में कहे। 

खान ने कहा कि राजस्थान में वक़्फ़ बोर्ड की जमीनों पर अतिक्रमण हो रहे ये देखकर भी वक़्फ़ बोर्ड शांति से बैठे हैं जो लोग दुकान किराए पर ले रखे हैं वो लोग वर्षो पूर्व जो नाम मात्र का किराया दे रहे हैं थे आज भी वही किराया दे रहे है इससे वक़्फ़ बोर्ड को नुकसान हो रहा है वक़्फ़ बोर्ड को अतिक्रमियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करनी चाहिए और दुकानों के किराए को बढ़ाना चाहिए। 

डॉक्टर शब्बीर खान ने कहा की दाता अमानीशाह के सामने जो खाली जमीन पड़ी है उस पर अतिक्रमण हो रहा है क्या बोर्ड इस ओर ध्यान नहीं दे सकता, क्या कॉम के लिए वहां पर कोई सुविधा नहीं बन सकती, लेकिन वह इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।