आर्ट गैलेरी, बुक कॉर्नर, टॉक शो, थिएटर शो, चार बैत, कैलीग्राफी प्रर्दशनी, बाल साहित्य मेला, विद्यार्थी सम्मान, क्लासिकल म्यूजिक शो, टोंक की शख्सियात पुस्तक का विमोचन, सेमिनार, अवार्ड सरमेनी, कवि सम्मेलन और मुशायरा होंगे आकर्षण के केन्द्र
अरशद शाहीनwww.daylife.page
टोंक। इल्म- ओ- अदब, शायराना तमीज और तहजीब के मामले में आला मकाम रखने वाले टोंक शहर में टोंक लिटरेचर फेस्टिवल नए साल में 23 और 24 जनवरी को अयोजित होगा। साहित्य से जुड़े सुरेश बुंदेल ने बताया कि इस फेस्टिवल में अखिल भारतीय स्तर पर ख्यातनाम हस्तियों को आमन्त्रित किया जा रहा है। साहित्य का यह महाकुंभ जिले भर के साहित्य अनुरागियों के समन्वित प्रयासों से विश्व प्रसिद्ध अरबी फारसी शोध संस्थान में 23 एवं 24 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश की अदबी शख्सियात और साहित्य के सितारों से टोंक के लोगों को रूबरू होने का यादगार मौका हासिल होगा।
फेस्टिवल के "पोस्टर विमोचन" का कार्यक्रम मंगलवार 3 अक्टूबर को दोपहर 2.00 बजे रखा गया है। दो दिवसीय फेस्टिवल में भारतीय साहित्य जगत के दिग्गजों को एक ही मंच पर जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तथा कला प्रदर्शनों के साथ उभरते लेखकों को फेस्टिवल में अपनी कृतियों को पेश करने का मौका भी मिलेगा। फेस्टिवल का स्वरूप राष्ट्रीय स्तर का होगा, जिसमें आर्ट गैलेरी, बुक फेयर में बुक कॉर्नर, सेलिब्रिटीज टॉक शो, थिएटर शो, चारबैत, कैलीग्राफी प्रर्दशनी, बाल साहित्य मेला, विद्यार्थी सम्मान समारोह, क्लासिकल म्यूजिक शो, "टोंक की शख्सियात" पुस्तक का विमोचन, "टोंक: कल, आज और कल" पर सेमिनार, अवार्ड सेरमनी, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और ऑल इण्डिया मुशायरा आकर्षण के प्रमुख केन्द्र होंगे।