विकास कार्यों में नगर निगम कोटा उत्तर द्वारा भेदभाव : पार्षद आसिम

www.daylife.page 

कोटा।  नगर निगम कोटा उत्तर द्वारा आयोजित साधारण सभा की बैठक में वेलफेयर पार्टी के पार्षद मोहम्मद आसिम द्वारा जनहित के मुद्दे उठाए गए और नगर निगम कोटा उत्तर द्वारा विकास कार्यों में किए जा रहे भेदभाव को उजागर किया।

महापौर महोदया मंत्री धारीवाल साहब द्वारा विभिन्न वार्डों में किए जा रहे विकास कार्यों को गिनाने लगीं तो पार्षद मोहम्मद आसिम ने टोकते हुए कहा कि बेशक बहुत से वार्डों में विकास कार्य किये गए हैं लेकिन कुछ वार्डों में अभी तक भी विकास कार्य या तो नहीं हुए हैं या बहुत कम हुए हैं, इन वार्डों में भी करवाया बिना भेदभाव के, बिना राजनीतिक पार्टी देखे विकास कार्य करवाए जाने चाहिए। बैठक में मकानों के पट्टे बनाने में की जा रही लापरवाही, आवारा श्वानों का आतंक व नयापुरा बस स्टैंड की दुर्दशा जैसे मुद्दों पर हंगामा हुआ।